11वां योग दिवस आगामी 21 जून को मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से विश्व में शुरू हुए इस आयोजन को लेकर वाराणसी में साप्ताहिक योग शिविर का उद्घाटन हुआ। काशी के प्रसिद्ध नमो घाट पर आयोजित इस शिविर में कई तरह के योग आसन किए गए।
जून 15, वाराणसी:
11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आगामी 21 जून को मनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार योग के माध्यम से स्वस्थ और सशक्त जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय कदम उठा रही है। इसी के तहत प्रदेश भर में आज से 21 जून तक योग सप्ताह मनाया जाएगा। इसी क्रम में वाराणसी में साप्ताहिक योग शिविर का उद्घाटन हुआ।
काशी के प्रसिद्ध नमो घाट पर आयोजित इस शिविर में कमिश्नर एस राजलिंगम, डीएम सत्येंद्र कुमार, सीडीओ हिमांशु नागपाल, एमएलसी हंशराज विश्वकर्मा, पूर्व मंत्री विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी और जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या के साथ सैकड़ों शिक्षकों ने योग आसन किए।
कार्यक्रम में योग की सामूहिक ऊर्जा और अनुशासन ने यह स्पष्ट कर दिया कि वाराणसी न केवल आध्यात्मिक नगरी है, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति भी सजग और जागरूक हो चुकी है। आयोजन के अंत में सभी प्रतिभागियों को योग की निरंतरता बनाये रखने का संकल्प भी दिलाया गया।
इस दौरान कमिश्नर एस राजलिंगम ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को पूरे विश्व में पहचान दिलाई। उन्होंने आगे कहा कि योगासन करने से कई सारी असाध्य बीमारियों का इलाज हो रहा है।