नई दिल्ली। विश्व पुस्तक मेले में कवयित्री उपासना दीक्षित का कविता संग्रह “कुछ तुमने कहा” दिल्ली हिंदी साहित्य अकादमी से पुरस्कृत प्रसिद्ध हास्य कवि सुभाष चंदर ने लोकार्पित किया । बीते दिनों जिज्ञासा प्रकाशन के स्टॉल पर वर्ल्ड बुक फेयर के अंतिम दिन अनेक लोकार्पण विभिन्न विधाओं में प्रकाशित पुस्तको के हुए जिज्ञासा प्रकाशन ने बताया कि उपासना दीक्षित का काव्य संग्रह का विमोचन करते हुए सुभाष चंदर ने कहा-उपासना दीक्षित की कविताएं भावों के अभिव्यक्ति का सुंदर शब्द गुच्छ है कविताओं के रूप में पाठकों जिज्ञासुओं कौतूहल उत्पन्न करेंगी। उन्होंने
गहमागहमी के बीच विमोचन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रख्यात शायर मित्र गाजियाबादी ने कहा उपासना दीक्षित का संग्रह हिन्दी पाठकों के लिए
बहुत कुछ कहता प्रतीत होगा। जो अपने मन के आसपास का होगा। संग्रह को पढ़ कर काव्य आनन्दानुभूति सहज रूप से ली जा सकती है।इस अवसर पर उपासना दीक्षित ने सभी आगंतुकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर अनेक साहित्य प्रेमी जन उपस्थित रहे।