मिल्कीपुर सीट पर बीजेपी की बंपर जीत, यहां पर हुए उपचुनाव में 10 उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन मुख्य लड़ाई बीजेपी और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के बीच रही. बीजेपी के चंद्रभानु पासवान ने 61 हजार से अधिक मतों के साथ यह चुनाव जीत लिया.
बीजेपी की कोशिश इस सीट को जीतकर 2024 के लोकसभा चुनाव में अयोध्या जिले की फैजाबाद सीट पर मिली हार का जख्म भरने का था जिसमें वह कामयाब रही. मिल्कीपुर सीट पर बीजेपी और अखिलेश यादव की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी के बीच मुकाबला रहा. कांग्रेस और बसपा ने उपचुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे. कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन दिया था.
बीजेपी ने चंद्रभानु पासवान को मैदान में उतारा तो समाजवादी पार्टी ने फैजाबाद के लोकसभा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बनाया था. उपचुनाव में यहां पर सीट 65.35 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. सपा ने 2022 में मिल्कीपुर विधानसभा सीट जीती थी लेकिन मौजूदा विधायक अवधेश प्रसाद के फैजाबाद से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी.