दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की करारी हार हुई दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रचंड जीत दर्ज की है। इस चुनाव में कई चर्चित चेहरे ऐसे हैं जिन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस लिस्ट में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया तक का नाम शामिल है।राजधानी की सत्ता पर भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री बनना तय हो चुका है. ऐसे में अब लोगों की नजर बीजेपी के उस संकल्प पत्र पर है जिसमें कई बड़े वादे किए गए हैं इस जीत के साथ दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने जा रही बीजेपी की जीत से आम जनता को भी काफी उम्मीदें हैं.