गाजियाबाद थाना अंकुर विहार क्षेत्र में दिनांक 04.02.2025 को आकाश विहार चारदीवारी प्लॉट में मिले शव के सम्बन्ध में मृतक अबरार के परिजन वादी इशरार पुत्र लियाकत निवासी जब्बार गार्डन थाना अंकुर विहार द्वारा दिनांक 04.02.2025 को थाना अंकुर विहार पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के पुत्र की हत्या के सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दाखिल की थी, जिसके आधार पर थाना अंकुर विहार गाजियाबाद पर मु0अ0स0 51/25 धारा 103(1) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था तथा घटना के अनावरण हेतु टीम गठित की गई ।
तत्पश्चात पंजीकृत अभियोग की विवेचना के क्रम में पतारसी/सुरागरसी व सर्विलांस सैल/सीसीटीवी फुटेज तथा मुखबिर की मदद से थाना अंकुर विहार पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुये मृतक अबरार की ईंट से पीटकर हत्या करने वाले अभियुक्त नफीस पुत्र हनीफ नि0 ग्राम सैलपुरा थाना नूरपुर जिला बिजनौर हाल पता किराये का मकान (जमालुद्दीन) निकट तैय्यब मस्जिद जब्बार गार्डन थाना अंकुर विहार गाजियाबाद को आज दिनांक 07.02.2025 को अल्वी नगर की पुलिया कीकड़ो के पास से गिरफ्तार किया गया । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।