गाजियाबाद दिनांक 04.02.2025 को वादी राकेश कुमार मित्तल पुत्र स्व0 श्री मदन लाल निवासी 5/56 राजनगर गाजियाबाद ने अभियुक्त अभिषेक द्वारा वादी की गाडी ciaz रजि0न0. UP14ES 5152 से 01 बैंग जिसमें रखे 1000000/ (रू0. दस लाख) रूपये व आईडी प्रूफ आदि को चोरी कर ले जाना के संबंध में थाना कविनगर पर तहरीर दी जिस पर तत्काल थाना कविनगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
उपरोक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए घटना के अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया। सभी टीमों के अथक प्रयास, लोकल इनपुट, सीसीटीवी कैमरे व मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 05.02.2025 को अभियुक्तगण 1. अभिषेक मिश्रा उर्फ राजू पुत्र विजय मिश्रा निवासी गाँव अजीजगंज थाना सदर कोतवाली जिला शाहजहाँपुर उ0प्र0 हाल पता जितेन्द्र का मकान , कोतवालपुर रोड़ गांव चिरौड़ी थाना लोनी जिला गाजियाबाद उम्र करीब 29 वर्ष व 2. सुनील तिवारी S/O सुरेश चन्द्र निवासी गाँव अहमदपुर थाना कांठ जिला शाहजहाँपुर उम्र करीब 35 वर्ष को DPS फाटक नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया । आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।