विश्व ब्राह्मण संघ भारत के चैयरमेन पंडित रविकांत शर्मा ने परिवार सहित अपने आवास हिमगिरि अपार्टमेंट, विकास पुरी, नई दिल्ली में विघ्नहर्ता गणपति महाराज को घर मंदिर में स्थापित किया, घर मंदिर में गणपति महाराज को स्थापित करते समय पत्नी प्रिती शर्मा, बेटा मणिकांत शर्मा एवं पुत्री स्वस्ति शर्मा समस्त परिवार और मित्रगण उपस्थित रहे, श्रृंगेरी शारदा पीठ मंदिर के पंडित प्रकाश शर्मा ने शंख ध्वनि के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना कर घर मंदिर में विराजित कराए गणपति बप्पा मोरया,, इस अवसर पर सारा आवास गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया के जोरदार नारों से गुंजायमान रहा, पूजा अर्चना कर उपस्थित सभी को प्रसाद वितरित किया गया।