कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि चेयरमैन,विश्व ब्राह्मण संघ ( भारत ) एव आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष पंडित रवि कांत शर्मा द्वारा झंडा फहराने के साथ हुई, जिसके बाद सभी निवासियों ने राष्ट्रिय गान का आयोजन किया। झंडा फहराने के बाद निवासियों ने 3 वर्ष से 72 वर्ष की आयु के 27 प्रतिभागियों द्वारा देशभक्तिपूर्ण मंच प्रदर्शन का आनंद लिया। प्रतिभागियों ने समूह गीत,समूह नृत्य, युगल गीत,युगल नृत्य,एकल गीत,एकल नृत्य, बच्चों द्वारा नाटक और फैंसी ड्रेस शो आदि में प्रदर्शन किया। आरडब्ल्यूए के सीनियर उपाध्यक्ष और सांस्कृतिक प्रमुख श्री यशपाल बहल ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया और सभा को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।
मुख्य अतिथि पंडित रवि कांत शर्मा जी ने सभी निवासियों को स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा की यह दिन केवल हमारी आज़ादी का उत्सव नहीं बल्कि उन अनगिनत वीरों के साहस, त्याग और बलिदान को स्मरण करने का पवित्र अवसर है, जिन्होंने अपने प्राण न्यौछावर कर हमें स्वतंत्र भारत का गौरव दिया। आइए, उनके आदर्शों को मार्गदर्शक बनाकर एक सुरक्षित, सशक्त और ‘विकसित भारत’ के निर्माण के लिए मिलकर आगे बढ़ें।
महासचिव श्री ओंकार राय मदान ने सभी २७ मंच कलाकारों को मुख्य अतिथि एव अध्यक्ष श्री रवि कांत शर्मा, चेयरमैन श्री निरदोश चावला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री यशपाल बहल, उपाध्यक्ष श्री राज कुमार कपूर और कोषाध्यक्ष श्री मनमोहन सिंह छतवाल के हाथों से आकर्षक उपहारो का वितरण करवाया!श्री मदान ने सभी निवासियों को धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया तथा मंच प्रदर्शन की तैयारी में उनके प्रयासों के लिए आरडब्ल्यूए की सांस्कृतिक समिति के सदस्यों श्रीमती बिंदू छोकरा, श्रीमती जया सभरवाल,श्रीमती जॉयस ओटो को विशेष रूप से धन्यवाद दिया, साथ ही श्रीमती प्रीती शर्मा,श्रीमती पिंकी डुबर और श्रीमती प्रीती कुकरेजा के योगदान के लिए भी धन्यवाद दिया l