आज महाकुंभ का 33वां दिन है. सुबह से भक्त संगम में डुबकी लगा रहे हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज प्रयागराज आकर संगम में डुबकी लगाएंगे. महाकुंभ के 32वें दिन गुरुवार को 86 लाख श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में पवित्र स्नान किया महाकुंभ के 33वें दिन भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है. दुनियाभर से अब तक करीब 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम स्नान कर डुबकी लगाई. महाकुंभ के 33वें दिन गुरुवार को 86 लाख श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में पवित्र स्नान किया. अभिनेता विक्की कौशल, विवेक ओबेराय, पुनीत इस्सर भी महाकुंभ पहुंचे. भ्रामक पोस्ट करने वाले 22 और सोशल मीडिया अकाउंट पर केस दर्ज. महाकुंभ स्नान की तादाद 50 करोड़ के करीब पहुंची. महाकुंभ में अब नए रिकॉर्ड की बारी. महाकुंभ 2025 में आज पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा. नदी स्वच्छता का ये रिकॉर्ड आज बनेगा. जिसमें 500 लोग एक साथ मिलकर गंगा की सफाई करेंगे अफसरों का कहना है कि अब तक ऐसा रिकॉर्ड नहीं बनाया गया है.