गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र स्थित प्रतीक फ्यूल पंप के कार्यालय में तिजोरी से 2.33 लाख रुपये चोरी करने वाले दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पेट्रोल पंप के ही सुपरवाइजर विशाल शर्मा ने अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने उनके पास से दो लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। एसीपी वेवसिटी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी गढ़मुक्तेश्वर के रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी विशाल शर्मा और गढ़मुक्तेश्वर के सेगावाला सुभाष गेट निवासी जैद हैं। विशाल प्रतीक फ्यूल पंप पर पिछले दो महीने से सुपरवाइजर की नौकरी कर रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि वह यहां 12 हजार रुपये प्रति माह के वेतन पर नौकरी कर रहा था। उसे रुपये की जरूरत थी। आर्थिक तंगी के कारण वह परेशान था। इसके लिए उसने अपने साथी जैद के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।