इंदिरापुरम। महिला चिकित्सक अक्षिता सिंह को लखनऊ मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के बहाने 39.5 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक युवक पर नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फतेहगढ़ के सेंटर जेल रोड स्थित धनसुआ गांव निवासी डॉ. अक्षिता सिंह ने बताया कि उनसे शक्तिखंड-3 के रोहित कांत उपाध्याय उर्फ दीपक उपाध्याय ने मुलाकात की थी। इस बीच उनका लखनऊ के इरा मेडिकल कॉलेज में रोडियोलॉजी पीजी में दाखिला दिलाने का आश्वासन दिया था। युवक ने उनसे दाखिले के लिए कागजात मांगे और पैसों की डिमांड रख दी। आरोप है कि समय बीतने के बाद युवक ने उनसे जल्दी दाखिले के लिए कई बार में 39 लाख 50 हजार रुपये वसूल लिए लेकिन काम नहीं होने पर वह अलग-अलग बहाने बनाने लगा। उन्होंने युवक को कॉल पर संपर्क किया तो वह फोन बंद कर देता था। उसकी जांच कराने पर पता चला कि उनके साथ दाखिला कराने की एवज में लाखों रुपये लेकर धोखाधड़ी हुई है। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि शिकायत पर मामले की जांच हो रही है।