एनसीआरटीसी के प्लानिंग विभाग के साथ मिलकर जोनल प्लान बनाया जाएगा। इसमें तय किया जाएगा कि 500 एकड़ क्षेत्र में ग्रुप हाउसिंग, व्यावसायिक संस्थान, औद्योगिक क्षेत्र कहां बनेंगे।
देश के पहले रैपिड रेल कॉरिडोर के आसपास निवेशकों का नया ठिकाना बनेगा। जीडीए ने दुहाई डिपो के आसपास 250 से बढ़ाकर अब 500 एकड़ क्षेत्र को विशेष विकास क्षेत्र घोषित कर दिया है। इस विशेष विकास क्षेत्र का जोनल प्लान बनाने के लिए जीडीए ने कंसलटेंट एजेंसी को नियुक्त कर दिया है। एनसीआरटीसी के प्लानिंग विभाग के साथ मिलकर जोनल प्लान बनाया जाएगा। इसमें तय किया जाएगा कि 500 एकड़ क्षेत्र में ग्रुप हाउसिंग, व्यावसायिक संस्थान, औद्योगिक क्षेत्र कहां बनेंगे। इनके अलावा सड़क, पार्क और अन्य सामुदायिक सुविधाओं के लिए भी भू-उपयोग तय किया जाएगा।