गाजियाबाद। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली में लाल किला पर 13 अगस्त को रिहर्सल परेड और 15 अगस्त को मुख्य परेड के आयोजन के दौरान गाजियाबाद से दिल्ली को ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली पुलिस से समन्वय कर रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। रूट डायवर्जन दो चरणों में होगा। पहले चरण में 13 अगस्त को होने वाली रिहर्सल परेड के लिए 12 अगस्त (शनिवार) की रात आठ बजे से 13 अगस्त को परेड समाप्ति तक डायवर्जन रहेगा। इसी तरह 15 अगस्त को होने वाली परेड के लिए 14 अगस्त (सोमवार) रात आठ बजे से 15 अगस्त को परेड समाप्ति तक डायवर्जन रहेगा। एडीसीपी यातायात रामानंद कुशवाहा ने बताया कि असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। केवल आवश्यक सेवा संबंधी वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान लागू नहीं होगा। असुविधा की स्थिति में यातायात हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।