उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में आज किसानों की तमाम समस्याओं को लेकर ट्रैक्टर तिरंगा मार्च निकाले जा रहे हैं। मार्च निकालने के बाद किसान डीएम दफ्तरों पर पहुंचकर ज्ञापन दे रहे हैं।
गाजियाबाद में गांव दुहाई से ट्रैक्टर तिरंगा मार्च प्रारंभ हुआ। इसमें किसानों ने अपने-अपने ट्रैक्टरों के आगे तिरंगे लगाए हुए थे। ये मार्च गाजियाबाद में कलक्ट्रेट पर पहुंचा, जहां ज्ञापन दिया गया। इसमें 10 साल पुराने ट्रैक्टरों पर लगी रोक हटाने, बाढ़ से प्रभावित किसानों को आर्थिक मदद देने, पिछले साल का गन्ना बकाया भुगतान करने, एमएसपी गारंटी कानून देशभर में लागू करने की मांग की गई है।
उधर, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत खुद मुजफ्फरनगर की यात्रा में ट्रैक्टर चलाते दिखाई दिए हैं। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, देश में भारतीय हिन्दू, सिख, मुस्लिम हैं। उसी देश में नागपुरिया हैं, उनसे बचकर रहना है।