खोड़ा। थाना पुलिस ने युवती को प्रेम जाल में फंसाकर धर्मांतरण कराने वाले राहिल, मुसीर और मौलवी सादमान पर बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत कार्रवाई की है हालांकि तीनों को कोर्ट ने जमानत दे दी लेकिन अधिकारियों ने जेल प्रशासन को तीनों के रिहा होने से पहले जानकारी दे दी है। वहीं, रासुका कार्रवाई की समीक्षा के लिए पुलिस ने तीनों की फाइल राज्य सलाहकार समिति के पास भेजेगी।