थानाक्षेत्र भोजपुर के सैदपुर गांव निवासी बोबी ने बताया कि मंगलवार रात करीब 7:30 बजे बाइक से दुहाई से अपने गांव लौट रहा था। बस स्टैंड के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही आईटेन कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बोबी नीचे गिर गया और उसने बाइक का लॉक लगा दिया। इसी मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। इसी बीच एक युवक आया और उसकी बाइक साइड लगाने के बहाने लेकर रफूचक्कर हो गया। बॉबी सड़क से उठकर बाइक की तलाश की। एसीपी नरेश कुमार का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर जांच की जा रही है।