गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर में बंद घरों को निशाना बनाने वाले गिरोह के तीन चोर और एक सुनार को नंदग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह के शातिरों ने 22 से 26 जुलाई के बीच नंदग्राम क्षेत्र निवासी सौरभ के मकान में तीन बार चोरी की थी। पुलिस ने इनके पास से चोरी किया 1.5 लाख की कीमत का सामान बरामद किया है। गिरोह के सरगना मुखलाल पर गाजियाबाद और मेरठ में 42 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से 36 मुकदमे चोरी के हैं।