स्कूली बसों के खिलाफ बुधवार को जिले में कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। नियम विरूद्ध संचालित दो स्कूली बसों को जब्त किया गया। एक निजी वैन स्कूली बच्चों को ले जाते हुए व्यावसायिक वाहन के रूप के चलती मिली। उसका चालान किया गया। राजनगर के नारायणा ई-टेकनो स्कूल की बस जिसका पंजीयन हरियाणा राज्य में था।