गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में 11वीं के छात्र ने नौवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। प्राथमिक जांच में पता चला कि वो किसी मित्र से बातचीत को लेकर कुछ परेशान था। परिजनों ने इस मामले में किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से इनकार किया है।
ये मामला इंदिरापुरम क्षेत्र में अहिंसा खंड की एक सोसाइटी का है। बुधवार रात 11 बजे के आसपास मां-बेटी कुत्ता घुमाने के लिए सोसाइटी में नीचे आई थीं। फ्लैट पर 17 वर्षीय छात्र अकेला मौजूद था। इसी दौरान वो बालकनी से नीचे गिर गया। आवाज सुनकर सुरक्षाकर्मी मौके पर दौड़े। जमीन पर लहूलुहान पड़े छात्र को तुरंत नजदीकि अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
सहायक पुलिस आयुक्त स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया, इस हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस सोसाइटी में पहुंची। मृतक के परिजनों ने कहा कि वे किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते हैं। इसलिए शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।