पांच महीने से बंद पड़ा गाजियाबाद का हिंडन एयरपोर्ट अब शुरू होने वाला है। 12 अगस्त को यहां से लुधियाना और बठिंडा के लिए फ्लाइट शुरू होने जा रही है। भारतीय विमानन मंत्रालय ने रूट को क्लियरेंस दे दिया है। एयरलाइंस कंपनी के 50 और 70 सीटर एयरक्राफ्ट देहरादून में आकर खड़े हो गए हैं। उम्मीद है कि आज-कल में ये गाजियाबाद पहुंच जाएंगे। लुधियाना-बठिंडा के बाद मुंबई और कोलकाता के लिए फ्लाइट शुरू होगी।
हिंडन एयरपोर्ट की डायरेक्टर सरस्वती वेंकेट ने
बताया, ‘एयरलाइंस कंपनी ने हमें 12 अगस्त से लुधियाना-बठिंडा की फ्लाइट शुरू करने का प्रपोजल दिया है। हमने एयरलाइंस कंपनी के लिए एयरपोर्ट पर स्पेस दे दिया है। हालांकि अभी कई औपचारिकता बाकी हैं, जिन्हें पूरा होना बाकी है। रूट पर क्लियरेंस पहले ही मिल गई है। फिर भी 12 अगस्त से उड़ान शुरू होने पर थोड़ा संदेह है। उसकी वजह ये है कि हिंडन एयरपोर्ट और भारतीय वायुसेना के हिंडन एयरबेस का रनवे एक ही है। 15 अगस्त की वजह से यहां दो-तीन दिन पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम हो जाएंगे। सिविल गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लग जाती है। इसलिए मुश्किल है कि 12 अगस्त से उड़ानें शुरू हो पाएं। फिर भी हमारी तरफ से तैयारियां पूरी हैं। रनवे उड़ान के लिए पूरी तरह तैयार है।’
इसके बाद मुंबई-कोलकाता के लिए शुरू होंगी उड़ानें
हिंडन एयरपोर्ट डायरेक्टर सरस्वती वेंकेट ने आगे बताया, ‘स्टार एयलाइंस ने मुंबई और कोलकाता के लिए यहां से जल्द फ्लाइट चलाने की बात कही है। ये वही कंपनी है, जिसने मार्च-2023 में हिंडन एयरपोर्ट पर कुछ दिक्कतों की वजह से उड़ानें बंद कर दी थीं। लेकिन अब ये कंपनी दोबारा से उड़ानें शुरू करने के लिए तैयार हुई है। हालांकि इस कंपनी ने अभी हमें लिखित में कुछ नहीं दिया है। इसलिए मुंबई-कोलकाता की फ्लाइट संचालन शुरू होने के बारे में अभी स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता।’