साहिबाबाद। नीतिखंड-दो स्थित भूमि के फर्जी दस्तावेज तैयार कर तीन करोड़ रुपये ठगने के मामले में दंपती ने एक महिला समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। तनुज कुमार गर्ग व उनकी पत्नी मोनिका गर्ग का कहना है कि उन्हें एक आवासीय योजना बनाने के लिए भूमि की तलाश थी। उनके आफिस पर आने वाले सचिन भटनागर ने अपने दोस्त संजय कुमार उर्फ संजीव चौधरी की भूमि नीति खंड-दो में होने की जानकारी दी। यह भूमि पसंद आने पर उसने अपने दोस्त व अन्य आनंद कुमार झा और शोभा गोस्वामी लक्ष्मण पुरी पहाड़गंज दिल्ली से मिलवाया। दोनों पक्षों में भूमि का दो करोड़ 71 लाख में सौदा हो गया। उन्होंने 18,87,000 रुपये के स्टांप और और 2,50,000 शुल्क अदाकर भूमि को अपने नाम करा लिया। जब उन्होंने जीडीए में कागजात जमा किए तो भूमि के कागजात सही न होने की जानकारी मिली। उन्होंने आरोपी पक्ष से रुपये वापस करने को कहा। आरोपी पक्ष ने उन्हें चेक दे दिए लेकिन चेक बैंक में डालने पर बाउंस हो गए। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसीपी साहिबाबाद भास्कर वर्मा का कहना है कि मामले की आरोपियों की तलाश की जा रही है।