गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में मंगलवार रात बदमाशों ने एक कंस्ट्रक्शन साइट पर धावा बोल दिया। वे यहां से लोहा चोरी करके ले जाने लगे। इस दौरान बदमाशों और सिक्योरिटी गार्ड के बीच फायरिंग हुई। गोली लगने से एक बदमाश की मौत हो गई। काउंटर फायरिंग होने से बदमाश सरिया लूटकर ले जाने में कामयाब नहीं हो पाए। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड को हिरासत में ले रखा है।