मोदीनगर के गांव सीकरी खुर्द में बुधवार को महा पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी दस अगस्त को मोदीनगर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। पंचायत की अध्यक्षता अजय माहेश्वरी व संचालन राहुल गुर्जर ने की।
गांव सीकरी खुर्द व आसपास कॉलोनियों की 1800 बीघा शत्रु सम्पत्ति घोषित कर रखी है। शत्रु सम्पत्ति को लेकर ग्रामीण काफी समय से आंदोलन करते आ रहे हैं। पिछले दिनों तहसील प्रशासन द्वारा शत्रु सम्पत्ति को नीलाम करने का नोटिस जारी किया गया। जिसके बाद से ग्रामीणों में काफी रोष है।
गांव सीकरी खुर्द में ग्रामीणों ने एक महापंचायत का आयोजन किया। पंचायत में सपा, बसपा, आप, कांग्रेस सहित कई सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य बबली गुर्जर ने कहा कि यदि प्रशासन द्वारा जल्द समस्या का समाधान नहीं किया तो आगामी दस अगस्त को मोदीनगर तहसील पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें हजारों लोग भाग लेगे।