साहिबाबाद। वसुंधरा योजना बसाने के लिए किसानों से जिन समझौते के आधार पर जमीन ली गई थी उन्हें अब आवास विकास व्यावसायिक जमीन देने की तैयारी कर रहा है। किसानों को भूखंड उपलब्ध कराने के लिए लखनऊ में प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही पंजीकृत 250 किसानों को 35-35 वर्ग मीटर व्यावसायिक जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। संपत्ति विभाग के अधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि विभाग में 250 किसान पंजीकृत हैं, जिनसे वसुंधरा योजना में जमीन लिए जाने का रिकॉर्ड विभाग के पास है। भूखंड किसानों को तभी उपलब्ध कराया जाएगा जब किसान अपने पुराने दस्तावेज दिखा सकेंगे। बिना दस्तावेज दिखाए किसी को भूखंड नहीं दिया जाएगा। फिलहाल निर्माण खंड-1 के माध्यम से लखनऊ में किसानों की फाइल भेजी जा चुकी है। जल्द ही भूखंड दिए जाने पर अंतिम मुहर लगेगी। हालांकि जिस कीमत पर किसानों को व्यावसायिक जमीन उपलब्ध कराए जाने की बात कही जा रही है, किसान इसके लिए राजी नहीं हैं और पुराने समझौते के मुताबिक ही जमीन दिए जाने की मांग कर रहे हैं।