साहिबाबाद। राजेंद्र नगर में इंडियन बैंक की शाखा के प्रबंधक पर फर्जी एनएससी लगाकर 1.50 करोड़ रुपये का लोन लेने का आरोप लगा है। आरोप है कि एनएससी के सहारे प्रबंधक ने लोन का भुगतान फर्जी कृषि लोन खाते खोलकर उनमें रकम डाली फिर उस धनराशि से लोन की कुछ रकम जमा की। पूरे मामले में बैंक ने एक करोड़ रुपये का नुकसान का आरोप लगाया है। साहिबाबाद पुलिस ने धोखाधड़ी समेत अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी प्रबंधक को बैंक ने अंदरूनी जांच के बाद निलंबित कर दिया।