मोदीनगर में निवाड़ी थानाक्षेत्र के गांव खिदौड़ा में हुई बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने देर रात खुलासा कर दिया है। एक हजार रुपये लूटने के बाद 79 वर्षीय बुजुर्ग की गमछे से गला दबाकर हत्या की गई थी। गांव खिदौड़ा निवासी 79 वर्षीय संतराम त्यागी उर्फ संता अविवाहिता थे। वह अपने भतीजे नितिन त्यागी व रिंकू त्यागी के साथ रहते थे। इस उम्र में भी खेत पर काम करने के लिए जाते थे।
बताया जा रहा है कि शनिवार शाम चार बजे के आसपास वह घर से चाय पीकर घेर में जाने की बात कहकर निकले थे। लेकिन देर रात भी वह घेर में नहीं पहुंचे तो भतीजे ने उनकी तलाश शुरू की। काफी तलाश करने के बाद भी उनका कोई पता नहीं चला। रविवार सुबह रिंकू त्यागी ने निवाड़ी थाने पहुंचकर तहरीर दी। टिंकू त्यागी से गाय दिलाने की बात कह रखी थी। शनिवार शाम साढ़े चार बजे टिंकू त्यागी संतरात त्यागी को गांव ग्यासपुर गाय दिलाने की बात कहकर अपने साथ ले गया था।