गाजियाबाद की जिस ऑफिसर सिटी-2 कॉलोनी में एक हफ्ते पहले पांच कुत्तों ने मासूम बच्चे को घेर लिया था, वहीं पर एक गाड़ी ने स्ट्रे डॉग्स को कुचल दिया। उसकी मौत हो गई। ये घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। मामले में एनिमल लवर्स ने गाड़ी मालिक के खिलाफ सोमवार देर रात थाना नंदग्राम में FIR कराई है।
राजनगर एक्सटेंशन स्थित ऑफिसर सिटी-2 हाउसिंग सोसाइटी है। यहां रहने वाले प्रशांत तिवारी ने बताया, 30 जुलाई की रात करीब साढ़े 10 बजे एक गाड़ी ने सोते हुए कुत्ते के बच्चे को कुचल दिया। मुंह से खून निकलने के बाद उसकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद गाड़ी वाला तुरंत फरार हो गया। सिक्योरिटी गार्डों ने भी इस गाड़ी को रोकने का कोई प्रयास नहीं किया। सोसाइटी के रजिस्टर में भी इस गाड़ी की कोई एंट्री नहीं पाई गई है।
प्रशांत तिवारी ने बताया, हादसे के अगले दिन मैंने घटनास्थल की CCTV फुटेज देखी। इसमें पता चला है कि हादसा करने वाली गाड़ी महिंद्रा नूवो स्पोर्ट है। फुटेज में गाड़ी का नंबर भी कैद हुआ है। प्रशांत तिवारी के मुताबिक, पिछले दिनों ऑफिसर सिटी-1 सोसाइटी में भी सिक्योरिटी गार्डों ने कुछ पिल्लों को बोरी में भरकर फेंक दिया था। सोसाइटीज में स्ट्रे डॉग्स पर लगातार क्रूरता की जा रही है, जिस वजह से वे हिंसक हो रहे हैं।