मुरादनगर में दिल्ली मेरठ मार्ग पर मंगलवार दोपहर 12 बजे एसी व फ्रिज के सामान से भरा ट्रक हाईटेंशन लाइन से टच हो गया। जिस कारण ट्रक में आग लग गई। आग की चपेट में आकर ट्रक के अंदर मौजूद चालक व क्लीनर की मौत हो गई। दमकल की कई गाड़ी आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं।
थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं। बताया जा है कि ट्रक एसी व फ्रिज का सामान लेकर दिल्ली मेरठ मार्ग पर गांव बसंतपुर सेतली गेट के सामने से हिसली मार्ग की ओर मुड़ा। दस मीटर चलते ही ट्रक हाईटेंशन लाइन से टच हो गया। हाईटेंशन लाइन से टच होते ही ट्रक में आग लग गई।