जिला आजमगढ़ के स्कूल में बच्ची की मौत के मामले में प्रिंसपिल व शिक्षक की अरेस्टिंग के विरोध में गाजियाबाद के निजी स्कूल मंगलवार को (आज) बंद रहेंगे। कुछ स्कूलों में टीचर्स काली पट्टी बांधकर विरोध जताएंगे। ज्यादातर स्कूलों ने पेरेंट्स के मोबाइल पर छुट्टी के मैसेज भेज दिए हैं। उधर, गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन (GPA) ने स्कूल बंद करने का विरोध किया है। GPA का कहना है कि ये मृतक बच्ची के परिजनों को दबाने और जांच को प्रभावित करने का प्रयास है।