गाजियाबाद। पंजीकरण के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किए जाते ही मदरसों में छात्रों की संख्या 4,521 घट गई है। जिले के 136 मदरसों में जहां पिछले साल 17,494 छात्र-छात्रा पंजीकृत थे, वहीं इस बार संख्या 25 फीसदी घटकर 12,973 रह गई। युनाइटेड डिस्ट्रिक्ट इन्फोरमेशन सिस्टम (यू-डायस) पोर्टल पर 31 जुलाई तक किए गए पंजीकरण से इसका पता चला है। पिछले साल तक पंजीकरण बगैर आधार कार्ड के ही हो जाता था।
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों ने यू-डायस पोर्टल पर दर्ज कराई गई छात्र संख्या का अध्ययन किया तो कई चौंकाने वाले तथ्य नजर आए। ऐसे भी मदरसे मिले, जिनमें पिछले साल तक 100 से ज्यादा छात्रों का पंजीकरण दिखाया जाता रहा, जबकि इस बार संख्या महज एक या दो ही रही। कुछ तो ऐसे हैं जिनमें इस बार एक भी पंजीकरण नहीं है।
ऐसे मदरसों की अलग से सूची तैयार की गई। छात्रों के पंजीकरण में फर्जीवाड़े का शक होने की वजह से ही पिछले साल वजीफा जारी नहीं किया गया था। इस बार पोर्टल पर पंजीकृत छात्रों का मदरसों में जाकर अधिकारी सत्यापन करेंगे। इसके बाद ही वजीफा जारी होगा। छात्रों का पंजीकरण घट जाने से यह सवाल भी उठ रहा है कि कहीं वजीफा लेने के लिए फर्जीवाड़ा तो नहीं किया जा रहा था। जांच पूरी होने पर ही इसकी सच्चाई सामने आएगी।