गाजियाबाद में टमाटर को लेकर मारपीट हो गई। यहां एक महिला ने 250 ग्राम टमाटर खरीदे। इसके बाद महिला और दुकानदार के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। इस बीच महिला ने अपने पति को भी बुला लिया। दोनों ने मिलकर टमाटर वाले को जमकर पीटा।
आस-पास के लोगों ने बीच-बचाव कराया। घटना का CCTV सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
फुटेज में दिख रहा है कि क्रॉसिंग रिपब्लिक एरिया के मुख्य बाजार में एक व्यक्ति ठेली पर टमाटर बेच रहा है। इस बीच एक महिला वहां पहुंची, 250 ग्राम टमाटर खरीदे। विक्रेता ने वजन कर 4 टमाटर पॉलीथिन में रख दिए। 250 ग्राम में सिर्फ 4 टमाटर आने पर महिला ने कुछ कहा, तो विक्रेता ने भी कमेंट कर दिया। इस पर दोनों में विवाद शुरू हो गया।