लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा अपने जिला पंचायत अध्यक्षों और सदस्यों को खास ट्रेनिंग देने जा रही है। उत्तर प्रदेश में इसकी शुरुआत आज गाजियाबाद से हो रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 14 जनपदों के अध्यक्षों-सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग शनिवार से प्रारंभ होगा।
भाजपा के वेस्ट यूपी अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया के अनुसार, इस प्रशिक्षण में अध्यक्ष और सदस्यों को मिलाकर कुल 122 लोग आएंगे। कार्यक्रम का आयोजन वसुंधरा स्थित कैलाश मानसरोवर भवन में होगा। दोपहर 3 बजे इसका उदघाटन प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी करेंगे। रविवार को समापन समारोह के अतिथि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक होंगे। रात्रि विश्राम की सभी व्यवस्थाएं कैलाश मानसरोवर भवन में ही रहेंगी।