प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। इसमें नॉर्दन रेलवे का गाजियाबाद स्टेशन भी शामिल है, जिसके सौंदर्यकरण पर करीब 450 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इस आयोजन को लेकर रेलवे स्टेशन पर भव्य तैयारियां की जा रही हैं।
नई बिल्डिंग में शिफ्ट होंगे रेलवे, GRP, RPF के ऑफिस
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के अधीक्षक कुलदीप त्यागी ने बताया, मैसर्स EVRASEON सिंधुजा जॉइंट वैंचर्स कंपनी को सेंट्रलाइज्ड टेंडर मिला है। प्लेटफॉर्म नंबर तीन और चार पर जो पुरानी बिल्डिंगें हैं, उनमें से कुछ को हटा दिया जाएगा।
काम पूरा होने में लगेंगे 2 साल
स्टेशन अधीक्षक ने बताया, प्लेटफॉर्म और ट्रेनों के आने-जाने वाले पॉइंट में कोई बदलाव नहीं होगा। सिर्फ प्लेटफॉर्म से सभी दफ्तर हटाकर उन जगहों को पूर्ण रूप से यात्रियों के लिए रखा जाएगा। इसके अलावा एंट्री गेट, रास्ते, एस्केलेटर आदि चीजों में भी बदलाव किया जाएगा। कहा जा रहा है कि इस पूरे काम में करीब 2 साल लगेंगे। इसके बाद गाजियाबाद का रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट जैसा दिखेगा। केंद्र सरकार पहले ही इस काम के लिए 450 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत कर चुकी है।