गाजियाबाद (व.यु. संवाददाता)। बीडीपीएस मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल में पौधरोपण अभियान का शुभारंभ करते हुए श्रीमन्हत नारायण गिरि जी महाराज, श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली एनसीआर, सन्त महामण्डल रा.रा. क्षेत्र दिल्ली ने कहा कि प्रकृति की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिये हम सबको मिलकर वृक्षरोपण करना चाहिए क्योंकि वृक्ष ही पर्यावरण जीवन के लिये अत्यंत अमूल्य है पेड़-पौधों को काटकर हम अपने जीवन पर ही कुल्हाड़ी मार रहे हैं।
बतौर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमन्हत नारायण गिरि जी महाराज ने स्कूल परिसर में पौधरोपण करके अभियान का शुभारंभ किया। पूज्य गुरुदेव ने इस अवसर पर कहा कि पौधरोपण आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है। पौधरोपण करके ही हम प्रदूषण की समस्या को दूर सकते हैं। आज हम प्रकृति से जिस प्रकार का खिलवाड़ कर रहे हैं, उससे हमारा सांस लेना तक मुश्किल हो गया है। ऑक्सीजन का सबसे बड़े स्रोत हमारे पेड़-पौधे ही हैं, जिन्हें काटकर हम अपने पैर पर खुद ही कुल्हाड़ी मार रहे हैं और अपने अस्तित्व को भी खतरे में डाल रहे हैं। हमें यदि खुद को बचाना है और प्राकृतिक आपदाओं के कोप से बचना है तो सभी को पौधरोपण करने के साथ उनका संरक्षण भी करना होगा। अभियान के तहत स्कूल के बच्चों ने भी पौधरोपण किया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक मनजीत सिंह भाटिया, राकेश पहलवान प्रमुख, राहुल मलिक, मनजीत चैधरी, योगेश कुमार, मनमोहन सिंह, निर्भय सिंह, संजय कुमार, सुशीला, पलक निकिता, मधु, लीजू भाटिया, मीनाक्षी, नेहा, वर्षिका, निशा, रूबी, अंजलि, वंदना, सोनिया आदि ने वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान दिया।