गाजियाबाद। शातिरों ने न्यू पंचवटी कॉलोनी निवासी पुनीता शर्मा से मदद मांगने के बहाने गहने ठग लिए। शातिर ने पुनीता शर्मा से कहा कि वह मालिक के 50 हजार रुपये चोरी कर लाया है। उसे वह आनंद विहार तक पहुंचा दें। रास्ते में शातिर की एक महिला साथी और एक युवक ने पुनीता को झांसे में लेने के लिए अपने गहने उतारकर रुमाल में रख लिए और पुनीता के भी उतरवा लिए। इसके बाद कंकड़-पत्थर से भरा रुमाल थमाकर फरार हो गए। मामले में उन्होंने नगर कोतवाली में केस दर्ज कराया है।