गाजियाबाद (व.यु. संवाददाता)। 25 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक आयोजित जिला बैडमिन्टन चैम्पियन शिव के पुरस्कार वितरण समारोह में 300 विजेता खिलाड़ियों एंव अधिकारियों को पुरस्कार वितरित किये गये।
समारोह के मुख्य अतिथी विधायक की अतुल गर्ग की उपस्थिती सराहनीय एवं खिलाड़ियों के प्रेरणा दायक अति महत्व पूर्ण रही। समारोह की अध्यक्षता गाजियाबाद बैडमिन्टन के अध्यक्ष ललित जायसवाल ने की। इस अवसर पर उपाध्यक्ष नगर निगम गाजियाबाद राजीव शर्मा, तकनीकी समिती के चेयरमैन भी नवीन कुमार, जी.वी.ए. के उपाध्यक्ष की अजुल अग्रवाल, जी.बी.ए. के कोषाध्यक्ष सतीश शर्मा तथा की बी.एल. बत्रा, दिव्यान्शु गोयल, अरविन्द कुम्भर, सुनील दत्त त्यागी, जितेन्द्र चैहान की उपस्थिती सराहनीय रही। समस्त पुरस्कार विजेताओं को पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा आगंतुको एंव खिलाड़ियों की लिये जल-पान की व्यवस्था बैडमिन्टन संघ द्वारा की गयी। समारोह के अन्त में गाजियाबाद बैंडमिन्टन एसोशियशन के सचिव नरेन्द्र शर्मा ने समस्त अतिथियों एवं खिलाड़ियों का धन्यवाद किया।