उत्तर प्रदेश में भाजपा के टिकट पर जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्य बने माननीयों की क्लास शुरू होने वाली है। भाजपा इस खास क्लास में उन्हें बताएगी कि संगठन के सिद्धांत क्या हैं, विचारधारा क्या है और आगामी योजनाएं क्या हैं। मकसद है कि नए-नवेले माननीय भाजपा संगठन के बारे में सब जान सकें और उसी विचारधारा से आगे काम करें।
पश्चिम क्षेत्र की बैठक 5-6 अगस्त को
इन ट्रेनिंग सेशन की शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण शहर गाजियाबाद से होने जा रही है, जो एकदम दिल्ली से सटा हुआ है। गाजियाबाद के कैलाश मानसरोवर भवन में ये ट्रेनिंग 5 और 6 अगस्त को होगी। इसमें वेस्ट यूपी के 14 जिलों के अध्यक्ष और सदस्यों सहित कुल 122 चुनिंदा माननीय बुलाए गए हैं। 5 अगस्त की दोपहर 3 बजे इस ट्रेनिंग की शुरुआत होगी और 6 अगस्त की दोपहर 3 बजे इसका समापन होगा। 24 घंटे में कुल 7 सत्र चलेंगे। हर सत्र का अलग टॉपिक रखा गया है।