गाजियाबाद में डेंगू से कारोबारी परिवार के नवयुवक की मौत हो गई। इस सीजन में डेंगू से ये पहली मौत है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग और सचेत हो गया है। मृतक आयुष गोयल, समरकूल कंपनी के मालिक संजीव गुप्ता के भांजे थे। आयुष के पिता भी कारोबारी हैं।
स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर RK गुप्ता ने बताया, 21 वर्षीय आयुष गोयल यशोदा हॉस्पिटल नेहरूनगर में भर्ती थे। हॉस्पिटल ने मंगलवार को जानकारी दी कि आयुष गोयल की मल्टीपल ऑर्गन डिस्फंगशन सिंड्रोम से मृत्यु हो गई है। ये मरीज NSI डेंगू धनात्मक भी थे। 27 जुलाई को आयुष अपनी फैमिली के साथ घूमने के लिए हरिद्वार गए थे। वहां अचानक तबियत खराब हुई और बुखार महसूस हुआ।
आयुष ने हरिद्वार में ही मेडिसिन भी ली। गाजियाबाद वापस आने पर उसी रात को राजनगर में प्राइवेट चिकित्सक डॉक्टर अमित राय को दिखाकर प्राथमिक उपचार लिया। 29 जुलाई को ब्लड टेस्ट में प्लेटलेट्स संख्या डेढ़ लाख आईं। आयुष को यूरिन एवं स्टूल पास करने में प्रॉब्लम हो रही थी। इसलिए उन्हें 30 जुलाई की शाम साढ़े 6 बजे परिजनों ने यशोदा हॉस्पिटल नेहरूनगर में एडमिट कराया। 31 को इस हॉस्पिटल में डेंगू जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मृतक आयुष गोयल के घर के आसपास एंटी डेंगू लार्वा छिड़काव कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के डेटा के मुताबिक, गाजियाबाद में मंगलवार को डेंगू के 5 नए केस पाए गए हैं।