गाजियाबाद नगर निगम के मुख्य कार्यालय में में मंगलवार को ‘संभव जनसुनवाई’ कार्यक्रम हुआ। इसमें 15 लोगों की शिकायतें प्राप्त हुईं, जो निर्माण, उद्यान, स्वास्थ्य, जलकल और संपत्तिवि विभाग से संबंधित थीं। अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव ने मौके पर ही संबंधित विभागों को ये समस्याएं निपटाने का निर्देश दिया।
अपर नगरायुक्त अरुण कुमार यादव ने बताया, जनसुनवाई संभव में आए हुए आगंतुकों से उनकी समस्याओं को समझा गया। नियमानुसार कार्रवाई करने हेतु संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश दिए। ग्राम घूकना, नंदग्राम, लोहिया नगर, विजयनगर, पटेलनगर, कविनगर से शिकायतकर्ता आए। जिनकी समस्याओं के समाधान हेतु तत्काल कार्रवाई कराई गई। कई पार्षदों द्वारा भी अपने क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की गई, जिसके क्रम में संबंधित विभागीय अधिकारियों को उन्हें निपटाने के लिए कहा गया।
गाजियाबाद नगर निगम की महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त नितिन गौड़ ने जनसुनवाई कार्यक्रम में आई शिकायतों और उसके निस्तारण की रिपोर्ट अपर नगरायुक्त से मांगी है।