गाजियाबाद। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन के मामले में फंसे पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के समधी की करीब 6.02 करोड़ की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त कर ली है। गाजियाबाद, पटना और दिल्ली में ईडी ने छापा मारकर कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि दिल्ली निवासी शिवकुमार यादव लालू प्रसाद के समधी हैं। उनकी गाजियाबाद के पाइपलाइन मार्केट में लोहे के पाइप का कारोबार है। कारोबार में लालू प्रसाद की बेटी और समधी साझीदार हैं। जो संपत्तियां अटैच की गई हैं उनमें मैसर्स एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और एके इन्फोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के मुताबिक जब्त की गई संपत्तियां लालू प्रसाद के परिवार और रिश्तेदारों की हैं। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले में सीबीआई चार्जशीट पहले ही लगा चुकी है। 2002-03 में हुए इस घोटाले में पहले भी गाजियाबाद में जांच एजेंसियाें के छापे लग चुके हैं। इसी साल मार्च में लालू प्रसाद के समधी पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव के राजनगर स्थित आवास पर भी ईडी ने छापा मारा था। संपत्ति जब्त करने जानकारी ईडी ने अपनी साइट पर भी साझा की है।