गाजियाबाद। 47वीं वाहिनी पीएसी में सोमवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में तन पर सजी खाकी से जवानों की आंखें चमक उठीं। पासिंग आउट परेड के बाद उत्तर प्रदेश पीएसी के दस्ते में 82 जवान शामिल हो गए। यह सभी जवान प्रदेश की अलग-अलग पीएसी वाहिनियों में नियुक्त होंगे। समारोह में मुख्य अतिथि सुधा सिंह, सेनानायक 47वीं वाहिनी पीएसी ने सभी जवानों को कर्तव्य पालन और ड्यूटी के प्रति ईमानदारी की शपथ दिलाई।