गाजियाबाद में मादक पदार्थों (नारकोटिक्स) की बिक्री व तस्करी रोकने के लिए एक अहम बैठक कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में हुई। इसमें यूपी-दिल्ली बॉर्डर पर कड़ी चौकसी बरतने और नार्को कोऑर्डिनेशन सेंटर बनाने पर चर्चा हुई।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा, मादक पदार्थों के अवैध कारोबार, खरीद-फरोख्त और ड्रग ट्रैफिकिंग के विरुद्ध अभियान को तेज करने की जरूरत है। जनपद में सतर्कता और इंटेलिजेंस को बेहतर करना होगा। यूपी-दिल्ली बॉर्डर पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है। बेहतर समन्वय के साथ ड्रग माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि नशा कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस को अपने मुखबिर तंत्र से समन्वय स्थापित कर और अधिक सक्रिय करने की आवश्यकता है।
डीएम ने निर्देशित किया कि रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन जैसे स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाए। उन्होंने नशा मुक्ति केंद्रों में रहने वाले लोगों का वैरिफिकेशन करने का निर्देश दिया है। बैठक में डीसीपी निपुण अग्रवाल, एडीएम सिटी गम्भीर सिंह, सोशल वेलफेयर ऑफिसर समरजीत सिंह, बीएसए ओमप्रकाश यादव, जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे