हरियाणा के अंबाला जिले की युवती पर गाजियाबाद (UP) में अत्याचार हो रहे हैं। ससुरालियों द्वारा जिस्म बेचने के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस को आप बीती सुनाते हुए ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि उसकी रिश्ते में लगने वाली बुआ (अब जेठानी) ने धोखे से शादी कराई। उसके परिजनों को कहा गया था कि लड़का सरकारी चपड़ासी है और तुम्हारी बेटी राज करेगी।
महिला के अनुसार, जब ससुराल गई तो पता चला कि पति स्मैक पीता है और ससुराल वाले घर चलाने के लिए गैर मर्दों के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगे। न बनाने पर उसे जलील करके मारपीट करते थे। किसी न किसी तरह अपनी मां के साथ बराड़ा (अंबाला) पहुंची पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।