मोदीनगर की भोजपुर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह चेकिंग के दौरान अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की आठ स्कूटी तथा दो बाइक बरामद की। बदमाशों ने भोजपुर के कलछीना गांव स्थित जंगल मे स्टॉकयार्ड बनाया हुआ था। पकड़े गए दोनों बदमाश गर्लफ्रेंड को विदेश घुमाने के लिए वाहन चोर बन गए। पुलिस गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है।
एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि भोजपुर थाना क्षेत्र में वाहन चोरों के सक्रिय होने की सूचना मिली। सूचना के बाद एसएचओ भोजपुर पंकज शर्मा और स्वाट टीम बदमाशों की घेराबंदी में लग गई। इस दौरान उन्हें स्कूटी सवार युवक दिखे। पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो वह भाग निकले। पुलिस ने पीछा कर दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में दोनों वाहन चोर निकले और स्कूटी चोरी की मिली।
पुलिस को गुमराह करते रहे चोर
शुरू में दोनों बदमाश पुलिस को गुमराह करते रहे। लेकिन पुलिस ने सख्ती की तो दोनों ने सच उगल दिया। पुलिस ने पकड़ी गई स्कूटी के अलावा 7 अन्य स्कूटी तथा चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के नाम फैसल पुत्र असलम व तालिव पुत्र अकरम निवासीगण इन्द्रा नेहरु कैम्प पुरानी सीमापुरी थाना दिलशाद गार्डन दिल्ली बताया।
गर्लफ्रेंड के साथ विदेश घूमना था
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह कम पढ़े लिखे हैं। जिससे उनके शौक व खर्च पूरे नहीं हो रहे थे। उन्हें गर्लफ्रेंड के साथ विदेश घूमना था, इसलिए दिल्ली एनसीआर में वाहन चोरी करने लगे। पूछताछ में सामने आया कि पकड़ा गया 19 वर्षीय तालिब वाहन चोरी करने में एक्सपर्ट है और वह एक मिनट से भी कम समय में महंगी से महंगी बाइक का लॉक तोड़ देता है।
छह महीने में 12 गाड़ी चोरी
पुलिस ने बताया कि पिछले छह महीने में उन्होंने 12 से अधिक वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। चोरी किए गए वाहनों काे खड़ा करने के लिए बदमाशों ने भोजपुर के कलछीना गांव के जंगल में स्टॉकयार्ड बनाया हुआ था। वह चोरी के वाहनों की नंबर प्लेट बदलकर उन्हें ग्रामीण क्षेत्र में बेच देते थे। पुलिस कलछीना क्षेत्र में उनके मददगारों का पता लगा रही है।