मोदीनगर के गांव शाहजहांपुर में बीए प्रथम वर्ष के छात्र का धर्मांतरण कराने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी महेन्द्र की पत्नी सीमा को हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया है। आर्थिक रूप से कमजोर व बीमार लोगों को लालच देकर धर्म परिवर्तन करने के लिए सीमा ही तैयार करती थी। पुलिस की जांच में तीन लोगों के नाम भी सामने आए हैं। अब पुलिस की टीम उन्हें पकड़ने के लिए चेन्नई, कोलकाता व मुंबई जाएगी।
गांव शाहजहांपुर में बीए प्रथम वर्ष के छात्र आशीष का धर्मांतरण कराने के मामले में पुलिस ने दो दिन पहले हापुड़ निवासी महेन्द्र को गिरफ्तार किया था। महेन्द्र अपनी पत्नी सीमा के साथ मिलकर गाजियाबाद व हापुड़ में धर्मांतरण कराने का धंधा चला रहा था। पैसे का लालच देकर, शादी कराने की बात कहकर व चमत्कार से बीमारी ठीक करने की बात कहकर आर्थिक रूप कमजोर लोगों का धर्मांतरण कराया जा रहा था।
देर रात पुलिस ने महेन्द्र की पत्नी सीमा को गिरफ्तार कर लिया है। सीमा के पास से कई मोबाइल व अन्य सामान भी बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई सीमा एक सोची समझी साजिश के साथ गाजियाबाद व हापुड़ में धर्मांतरण कराने का धंधा चला रही थी। सीमा के सम्पर्क में मोदीनगर, हापुड़ व अन्य स्थानों पर ऐसी कई महिला व युवतियां हैं, जो जगह जगह घूमकर ऐसे युवकों को चिहिन्त करती थी।
जिनकी शादी नहीं हो रही थी और आर्थिक रूप से कमजोर भी थे। उनको प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर भी धर्मांतरण कराने के लिए मजबूर किया जाता था। पुलिस अब उन महिलाओं व युवतियों की तलाश में जुटी है, जो सीमा के साथ काम कर रही थी। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि धर्मांतरण कराने वाले मुख्य आरोपी महेन्द्र अपनी पत्नी सीमा के साथ मिलकर धर्मांतरण करा रहा था।