भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने पांच विकेट से जीता है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के घातक स्पिनर्स रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव का खास योगदान रहा। मैच में दोनों खिलाड़ियों ने ऐसी गेंदबाजी की जिससे क्रिकेट में इतिहास में दोनों का नाम लिख दिया गया है। दोनों खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए वेस्टइंडीज की टीम को 23 ओवर में 114 रन पर समेट दिया।