गाजियाबाद में शराब कारोबारी ने VVIP दिखाने की होड़ में सबको पीछे छोड़ दिया। वो दो ब्लैक स्कॉर्पियो जेड ब्लैक शीशे कराकर चलता था। ये गाड़ियां पूरे रास्ते हूटर बजाती थीं। सोशल मीडिया पर शनिवार को वीडियो वायरल हुई, तो गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस हरकत में आ गई। दोनों स्कॉर्पियो से ब्लैक फिल्म उतरवाई। उनके चालान काटे और FIR भी कराई है।
दरअसल, ये गाड़ियां गाजियाबाद के शराब कारोबारी राजेश ब्रिज और अभिषेक ब्रिज की हैं। दोनों कारोबारी पिता-पुत्र गाजियाबाद के सेकेंड नेहरू नगर में रहते हैं। इनका ऑफिस नोएडा में सेक्टर-63 में बहलोलपुर पुलिस चौकी के पास है।